जयपुरः राजस्थान पुलिस में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा. आरक्षण में से एक तिहाई आरक्षण विधवा, विवाह विच्छिन्न महिलाओं के लिए 80-20 के अनुपात में होगा.
जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने नियम संशोधन जारी किया है. हाल ही में भजनलाल कैबिनेट में इस बारे में निर्णय किया था. इसके बाद अब नियम संशोधन भी जारी कर दिया गया है.
शिक्षक भर्ती के बाद पुलिस भर्ती में भी संशोधन किया गया है. ऐसे में राजस्थान पुलिस में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा.
#Jaipur: राजस्थान पुलिस में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण
— First India News (@1stIndiaNews) October 1, 2024
आरक्षण में से एक तिहाई आरक्षण विधवा, विवाह विच्छिन्न महिलाओं के लिए 80-20 के अनुपात में होगा, कार्मिक विभाग ने नियम संशोधन किया जारी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @parmarshivendra… pic.twitter.com/E5bgx2Hmau