मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी, और पूरे देश को गर्व का पल दिया.
भारत की शानदार जीत:
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 299 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. टीम की युवा ओपनर शेफाली वर्मा और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का हरफनमौला प्रदर्शन किया. शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली और साथ ही गेंदबाज़ी में 2 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाने के बाद गेंदबाज़ी में कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी.
Moments etched in history 🤩 #CWC25 pic.twitter.com/QexK9A1yGE
— ICC (@ICC) November 2, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड:
-प्लेयर ऑफ द मैच: शेफाली वर्मा (87 रन, 2 विकेट)
-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा (215 रन, 22 विकेट)
दीप्ति शर्मा इस टूर्नामेंट की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी रहीं और भारत की ऐतिहासिक जीत की मुख्य नायिका बनीं.
देशभर में जश्न:
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #WorldChampions ट्रेंड कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर आम फैंस तक, सभी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है.