जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए EVM मशीनों को सीलिंग करने का काम शुरू हो गया है. 4 दिन तक EVM मशीनों को सील किया जाएगा. सीलिंग होते ही EVM मतदान के लिए तैयार हो जाएंगी.
जयपुर व जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की EVM भवानी निकेतन, जामिया तुल हिदाया और राजस्थान कॉलेज में सील हो रही हैं. तीनों स्थानों से 18 अप्रैल को मतदान दल रवाना होंगे.
जयपुर क्षेत्र के लिए 2 हजार 85 मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 हजार 128 मतदान दल रवाना होंगे. 19 अप्रेल को मतदान समाप्ति के बाद राजस्थान कॉलेज में जयपुर और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण की EVM का संग्रहण होगा.
#Jaipur: लोकसभा चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 9, 2024
EVM मशीनों को सीलिंग करने का काम शुरू, 4 दिन तक किया जाएगा EVM मशीनों को सील, सीलिंग होते ही EVM मतदान...#LokSabhaElections2024 @CeoRajasthan @Journovinod_ pic.twitter.com/BVc8msfkxO