World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 86 रन की शानदार पारी

अहमदाबाद: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत जीत गई. विश्व कप में आठवीं बार भारत ने पाकिस्तान को हराया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचा. ICC वर्ल्ड कप-2023 में भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. आपको बता दें कि  भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मुकाबले में जीत के लिए 192 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इससे पहले भारत के 3 विकेट गिर गए हैं. कप्तान रोहित तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 86 रन की अहम पारी खेलकर भारत को जीत की ओर धकेल दिया था.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 200 रन का आंकड़ा भी छूने नहीं दिया. टॉस जीतकर भारत से न्योता पाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ओपनर खास इमाम-उल-हक (36) और अब्दुल्ला शफीक (20) ने मिलकर टीम को बहुत ही अच्छी  शुरुआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन यह दोनों ही ओपनर जमने के बाद आउट हो गए. यहां से कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी की.  इससे पहले भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)  5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ