जयपुरः विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की रणनीति कारगर साबित हुई है. सदन को बेहतरी से चलाने के लिए दोनों पक्षों से किया संवाद सफल हुआ है. आज राज्यपाल के अभिभाषण को दोनों पक्षों ने गंभीरता से सुना. वहीं दूसरी तरफ मुकेश भाकर के निलंबन को वापस लेने पर भी बड़ा दिल दिखाया.
कल वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के चार प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद ही संकेत दे दिए थे. आज देवनानी का शानदार नवाचार भी विधानसभा में दिखा. जयपुर की पहचान साथ लिए सदन गुलाबी रंग में रंगा हुआ दिखा.
#Jaipur: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कारगर रणनीति
— First India News (@1stIndiaNews) January 31, 2025
सदन को बेहतरी से चलाने के लिए दोनों पक्षों से किया संवाद हुआ सफल, आज राज्यपाल के अभिभाषण को दोनों पक्षों ने सुना गंभीरता से...#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @VasudevDevnani @aishwaryam99 pic.twitter.com/eyg5DM4Fks