यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई छलांग, सूर्यकुमार यादव टॉप पोजिशन पर बरकरार

नई दिल्लीः युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बड़ी उछाल मारी है. जायसवाल रैंकिंग में टॉप-10 के अंदर आ गए हैं. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी लंबी छलांग मारते हुए टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में नंबर पांच पर पहुंच गए है. अक्षर ने पायदान की उछाल के साथ ये पायदान हासिल किया है. अक्षर को ये फायदा अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में मिला है. 

वहीं अगर बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन की बात करे तो भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव लगातार नंबर वन पर बने हुए हैं. सूर्य काफी लंबे वक़्त से अव्वल नंबर पर काबिज़ है. सूर्या की रेटिंग 869 की है. इसके बाद इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट 802 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

वहीं रवि बिश्नोई को 4 पायदान का नुकसान देखने को मिला है. टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में रवि बिश्नोई छठे नंबर पर अक्षर से ठीक नीचे मौजूद हैं. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. भारतीय ओपनर ने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली थी.