जयपुर: राजस्थान में आज शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया. उत्तर भारत से आ रही नॉर्थ विंड से ठिठुरन बढ़ी. सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में कोल्ड-वेव अलर्ट जारी किया गया. एक हफ्ते तक ठंड का असर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया.
फतेहपुर-नागौर सबसे ठंडे रहे, तापमान 5 डिग्री तक पहुंचा. जोधपुर में 9.9 डिग्री तापमान के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. उदयपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर में भी कड़ाके की ठंड रही.
जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे आया. दिन का अधिकतम तापमान भी गिरा, 22.6° C के साथ सिरोही सबसे ठंडा रहा. सर्दी से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है.
माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. पारा- 2 डिग्री रहने का अनुमान है. ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हुई. कारों की छत व मैदानी इलाकों में बर्फ की परत जम गई. आज माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है. आने वाले दिनों में लगातार तापमान गिरने का अनुमान है. सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है.
प्रदेश में आज शीतलहर का येलो अलर्ट:
-उत्तर भारत से आ रही नॉर्थ विंड से बढ़ी ठिठुरन
-सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में कोल्ड-वेव अलर्ट
-एक हफ्ते तक ठंड का असर जारी रहने का पूर्वानुमान
-फतेहपुर-नागौर सबसे ठंडे, तापमान 5 डिग्री तक पहुंचा
-जोधपुर में 9.9 डिग्री तापमान के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात
-उदयपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर में भी कड़ाके की ठंड
-जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे
-दिन का अधिकतम तापमान भी गिरा, 22.6° C के साथ सिरोही सबसे ठंडा
-सर्दी से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं