उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, तो हिमाचल के मनाली के अंजनी महादेव में बादल फटा

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, तो हिमाचल के मनाली के अंजनी महादेव में बादल फटा

उत्तराखंड/हिमाचल: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है. सभी 13 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना जताई है. बारिश के चलते उत्तराखंड की करीब 100 सड़कें बाधित हुई. बाधित सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. ज्यादातर ग्रामीण सड़कें बारिश के चलते बाधित हुई.

वहीं हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मची है. मनाली के अंजनी महादेव में बादल फटा. सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में मध्यरात्रि बादल फटा. बादल फटने से पलचान में भारी तबाही होने से अफरा तफरी मची है. पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग बंद हो गया.

बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में दो मकान ढह गए है. मनाली SDM रमण कुमार शर्मा टीम के साथ रात को मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट किया. हिमाचल में आज और कल भी हल्की बारिश के आसार है.