कल बहन ने जेल में बांधी थी भाई के राखी, आज कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा

कल बहन ने जेल में बांधी थी भाई के राखी, आज कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा

भरतपुर: रक्षाबंधन के पर्व पर कल बहन ने जेल में भाई के राखी बांधी थी. लेकिन उसके बाद आज कैदी की मौत हो गई. आबकारी एक्ट में सेवर जेल में बंद कैदी की मौत हो गई. तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कैदी ने दम तोड़ा दिया.     

7 अगस्त को सेवर थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया था. जहां से सेवर जेल भेजा गया था. कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा जारी है.