नई दिल्ली : बांग्लादेश और संभल की घटना पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के एक सिपहसालार ने क्या किया था.
ऐसे ही संभल में भी यही हुआ और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं.
उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.