जयपुरः वाहन चालक ई-चालान का भुगतान कर सकेंगे. फास्टटैग के माध्यम से ई-चालान का भुगतान कर सकेंगे. जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मामले में चर्चा हुई. इसके लिए परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए.
ट्रैफिक सिग्नल पर अवैध साइनेज हटाने, सड़क घुमाव पर बिजली के पोल/ट्रांसफार्मर हटाने के निर्देश दिए. जेब्रा क्रॉसिंग को दुरुस्त करने, जेब्रा क्रॉसिंग के अवरोधकों को हटाने डिवाइडर को ऊंचा करने की हिदायत दी गई.
#Jaipur: वाहन चालक ई-चालान का कर सकेंगे भुगतान
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2024
फास्टटैग के माध्यम से ई-चालान का कर सकेंगे भुगतान, जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मामले में हुई चर्चा...@RajGovOfficial @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/HZdBILtqjx