Nagaur News: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागौर: नागौर जिला पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ 27 अगस्त को ले भागा था. 

जिस पर आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले के अनुसार 28 अगस्त को एक थाने में रिपोर्ट पीड़ित की ओर से दी गई थी. जिसमें बताया कि 27 अगस्त की रात को दस बजे परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया, फिर सो गए थे. पीड़िता भी घर के बाहर सो रहा थी, वहीं उसकी पत्नी-बेटी घर से अंदर सो रहे थे. 

पत्नी की सुबह चार बजे जागी तो पता चला कि उसकी बेटी गायब है, जिस पर उसे आस पड़ोस सहित रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिस पर थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुगरियाली गांव के राधेश्याम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है.