जयपुर: सरिस्का के बाघ ST-24 का रायसर रेंज में पड़ाव किया ! 24 अगस्त 2022 को ST-24 सरिस्का से जमवारामगढ़ पहुंचा था. 21 महीने में पूरा जमवारामगढ़ क्षेत्र नाप दिया. कभी साउ की पहाड़ी तो कभी निम्भी, खोरा मीणा और अचरोल तक गया.
#Jaipur: सरिस्का के बाघ ST-24 का रायसर रेंज में पड़ाव !
— First India News (@1stIndiaNews) June 2, 2024
24 अगस्त 2022 को सरिस्का से जमवारामगढ़ पहुंचा था ST-24, 21 महीने में नाप दिया पूरा जमवारामगढ़ क्षेत्र, कभी साउ की पहाड़ी...@Sanjay4India1 @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/eFhJcMKqCP
इन दोनों बेहतर प्रे बेस और पानी की उपलब्धता के चलते रायसर रेंज ST-24 को रास आई. DCF जयपुर वाइल्डलाइफ (ग्रामीण) ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर नियमित मॉनिटरिंग हुई. रेंजर रघुवीर मीणा और टीम नियमित मॉनिटरिंग कर रही है. लगभग 5 वर्ष के हुए ST-24 ने जमवारामगढ़ क्षेत्र को अपनी टैरेटरी बना लिया.