मौत से पहले चिल्लाया... परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, परिवार से परेशान युवक ने खाई सल्फास की गोलियां

मौत से पहले चिल्लाया... परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, परिवार से परेशान युवक ने खाई सल्फास की गोलियां

उदयपुरः उदयपुर के गोगुंदा में एक व्यक्ति का परिवार ही उसकी मौत का कारण बन गया. परिवार से परेशान युवक ने दुकान पर सल्फास की गोलियां खा ली. इसके बाद आनन-फानन में हीरालाल प्रजापत को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया. 

इलाज के दौरान हीरालाल प्रजापत की मौत हो गई. मौत से पहले चिल्ला कर परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए. हीरालाल ने दुकान पर एक सुसाइड नोट छोड़ने की बात कही. ऐसे में गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण दुकान पर पहुंचे.  

दुकान पर एक कॉपी में एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में भाई, बहन व मां सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है. जिला अस्पताल में परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम हो रहा है. इधर मृतक के बड़े पुत्र विनोद प्रजापत ने थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.