सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में बहा, दोस्तों के साथ आया था साबरमती नदी पर घूमने

सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में बहा, दोस्तों के साथ आया था साबरमती नदी पर घूमने

गोगुंदा: सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. झुंझुनूं निवासी मनोज जाट की पानी में डूबने से मौत हो गई है. मनोज शाम करीब 5 बजे अपने दोस्तों के साथ साबरमती नदी पर घूमने आया था. 

साथियों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े. सूचना पर मांडवा थानाधिकारी देवीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव बाहर निकाला.  हाल में मनोज समतालय फाउंडेशन बिकरनी में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था.  

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है. गुरुवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.