जैसलमेरः जैसलमेर के पोकरण में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. 19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई. बदमाशों ने अलसुबह घर पर धावा बोलकर जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद युवक अनीश की मौत हो गई.
कासम खां की ढाणी पंचपीपली का ये मामला है. वाहनों में सवार होकर बदमाश अनीश के घर पहुंचे थे. पोकरण जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. सूचना के बाद SHO छतर सिंह देवड़ा राजकीय अस्पताल पहुंचे है. राजकीय अस्पताल में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.