बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश; पिछले कुछ समय से दो पक्षों में चल रहा था विवाद

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्राम थाना क्षेत्र के असाडी गांव में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है जिसके बाद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद मौके के लिए रवाना हुए हैं और पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल मृतक का शव बाड़मेर के जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखा गया है. जहां पर मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ अमर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार असाडी गांव निवासी 40 वर्षीय कोजाराम मेघवाल और उनके पड़ोसियों का पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था और आज सवेरे कोजाराम अपने घर से बकरियां चराने के लिए खेत की तरफ निकला तो करीब दर्जन भर लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद उसे बाड़मेर के जिला अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. 

दोनों पक्षों के बीच कुछ विवाद चल रहा था:
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. जिसमें बुधवार सुबह आप से झगड़ा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण में मृतक कोजाराम की ओर से आरोपी पक्ष पर पूर्व में मुकदमे भी दर्ज करवाई हुए हैं.