VIDEO: पुरानी रंजिश में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, बखौफ बदमाश ने चाकू लहराते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

जयपुर: ( सत्यनारायण शर्मा ) राजस्थान की राजधानी जयपुर के जामडोली थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते मीणा पालड़ी कच्ची बस्ती में चाकू से गोदकर विपिन नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी अनस उर्फ शूटर ने सोशल मीडिया पर चाकू लहराते हुए एक वीडियो डाला और साथ ही यह लिखा कि अब बदला पूरा हुआ. हालांकि बाद में उस वीडियो को डिलीट कर दिया गया.  मृतक और मुख्य आरोपी पहले एक ही कॉलोनी में साथ रहा करते थे और तकरीबन 1 साल पहले से आरोपी अनस और मृतक विपिन के बीच झगडा चल रहा था. वारदात के बाद पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद आरोपी अनस और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान अनस ने पुलिस से बचने के लिए एएसआई के हाथो से पिस्टल छीन ली और फरार होने का प्रयास किया. इसी गुत्थमगुत्थी में अनस के पैर में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया. और उसको अस्पताल ले जाना पडा.

पुलिस अधिकारियों की माने तो  डेढ़ महीने पहले अनस और मृतक विपिन के बीच में राजीनामा हो गया था लेकिन अनस कहीं ना कहीं मन में रंजिश पाले बैठा था और विपिन को मारने की फिराक में था. रविवार देर रात अनस उर्फ शूटर अपने साथ 7 साथियों को लेकर पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती पहुंचा. तीन बाइक पर सवार होकर आए सभी आठ लोगों ने विपिन के घर के पास पहले सिगरेट पी और फिर एक अंधेरी गली में अनस ने आवाज देकर विपिन को बुलाया. जैसे ही विपिन घर से निकलकर अनस के पास आया अनस ने चाकू निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ वार किए और वह लहूलुहान अवस्था में निढाल होकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद विपिन को गंभीर अवस्था में उसका भाई अजय अपने साथियों के साथ एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद आज सुबह पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने आगरा हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उग्र भीड़ ने कुछ दुकानों पर पथराव कर तोड़फोड़ भी की. जिसपर पुलिस के आलाधिकारी और विधायक कैलाश वर्मा भी मौके में पहुंचे व लोगों से समझाइश की. पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, परिवार को उचित मुआवजा देने, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ सहित कई मांग प्रशासन के सामने रखी. जिस पर विधायक की तरफ से सरकार तक सभी मांगे पहुंचाई गई.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद तुरंत स्पेशल टीम का गठन किया गया और बदमाशों को आईडेंटिफाई करने के बाद उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में मुख्य आरोपी अनस उर्फ शूटर सहित 7 आरोपियों को दबोच लिया. भट्टा बस्ती थाना इलाके से आरोपी अनस उर्फ शूटर और उसके साथी शादाब को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस जामडोली लेकर रवाना हुई. तब रास्ते में अनस ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन भागने का प्रयास किया और इस दौरान एनकाउंटर में अनस के पैर पर गोली लग गई. वहीं दूसरे आरोपी शादाब ने चलती जीप से कूद कर भागने का प्रयास किया जिसके चलते उसके पैर में चोट लग गई. इसके बाद दोनों चोटिल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच में दोनों का इलाज जारी है.

उधर सारे दिन की जदोजहद के बाद प्रशासन और मृतक के परिजनो के बीच सहमति बन गई..डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने फर्स्ट इंडिया से खास बात करते हुए बताया की परिजनो की मांग पर प्रशासन ने न्यायोचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ का आश्ववासन दिया है. जिस पर परिवार ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने की सहमति दे दी.

हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को दबोच लिया और जनता को यें संदेश दे दिया की कानून से बडा कोई नही है. फिलहाल देखना होगा कि निर्मम हत्या करने वाले आरोपी और उसके साथियों को पुलिस कितना जल्द और कितनी सख़्त सजा दिलवा पाती है.