सरदारशहर(चूरू): प्रदेश के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सरदारशहर के अस्पताल में भर्ती एक विवाहिता ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. साथ ही इस घटना में पति और सांस पर भी रेप में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. हालांकि अब SP कार्यालय से मिले परिवाद के आधार पर मामला दर्ज हो गया है. इसके साथ ही पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी.
रेप पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद अधिक दहेज के लिए पति सहित ससूराल पक्ष के लोग तंग, परेशान व मारपीट करने लगे. इन सब से परेशान होकर वह 6 माह पूर्व अपने पीहर आ गई. आठ दिन पहले उसके पीहर पक्ष के लोगों ने पंच पंचायती कर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाइस की. इसके बाद वह ससुराल चली गई ससुराल जाते ही पति व ससूराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे, खाना नहीं देना तथा कमरे में बन्द करना आम बात हो गई. 23 अगस्त रात्रि को 12 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी.
इस दौरान पति के दो दोस्त आ गए तो पति ने चाय बनाने का बोला. वह चाय बनाकर लाई तो पति ने कटोरी लाने का बोला. वह कटोरी लेकर आई तो पति ने चाय पिने को बोला. चाय पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसने कहा चिकित्सक को दिखाओं. पति व सास ने कहा कि गाड़ी में बैठों. बाहर एक कार खड़ी थी. उसमें पति के दो दोस्त बैठे थे. हम सब गाड़ी में बैठ गए. वह बेहोश थी. रास्ते में पति के दो दोस्त व गाड़ी चालक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. उसके बाद सुबह करीब साढे 3 बजे उसकी बहन के घर के पास पटक कर चले गए. बहन ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में तीन दिन हो गए वही 3 दिन बाद बिदासर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.