कल शाम 6 बजे दिल्ली में आयोजित होगी राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक, राजनीतिक समीकरणों पर होगी चर्चा

जयपुर: कल शाम 6 बजे राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक (Rajasthan BJP Core Group meeting) दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. बैठक जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में होगी. इसी के चलते भाजपा के कोर ग्रुप के सभी सदस्य कल दिल्ली पहुंचेंगे. बैठक में राजस्थान के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होगी. भाजपा 2023 की तैयारी में पूरी तरह जुटी चुकी है. 

ऐसे में जनआक्रोश के जरिए भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाएगी.  बैठक में जनआक्रोश रैली पर भी विस्तार चर्चा होगी. सभी संभागों में निकाली जाने वाली इस रैली का उद्देश्य जनसंपर्क बढ़ाना, जनता के बीच जाना है.  ओम माथुर, वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद सीपी जोशी और राजेंद्र गहलोत बैठक में शामिल होंगे. जयपुर में रैली के समापन पर संभवतः प्रधानमंत्री मोदी शामिल हो सकते हैं.   

इस यात्रा में प्रदेश और केंद्र के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे:
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के चार साल पूरे होने पर राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा निकालेगी. ये यात्रा 20 नवंबर से शुरू होगी. करीब 1 महीने तक चलने वाली इस यात्रा का समापन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. क़रीब 200 विधानसभाओं में होकर गुजरने वाली इस यात्रा में प्रदेश और केंद्र के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे. प्रदेश स्‍तर पर इसकी व्‍यापक तैयारी की गई है. भाजपा संगठन ने यात्रा मार्ग से लेकर अन्‍य कार्यक्रम तक सारी व्‍यवस्‍थाओं की जिम्‍मेदारी तय की है.