139 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत, अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत किया घोषित

राघौगढ़ः मध्यप्रदेश के राघौगढ़ में 139 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत हो गई. 10 साल के सुमित की मौत हो गई है. रेस्क्यू के बाद सुमित को अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित किया. 

बता दें कि गुना जिले में सुमित नाम का 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा था. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू चलाया गया. और बोरवेल से बाहर निकाला गया. समानांतर गड्ढा खोदकर लड़के को निकाला गया. लेकिन जब तक देर हो चुकी थी और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.