फलौदी में भीषण दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जताया दुख 

फलौदी में भीषण दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जताया दुख 

जोधपुर : ट्रोले में टैंपो ट्रैवलर घुसने से 15 लोगों की मौत हुई थी. 2 घायलों का MDM अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही अनुग्रह राशि देनी की घोषणा भी की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "राजस्थान के फलोदी जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी ने हर मृतक के परिवार वालों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

राज्यपाल ने जताई शोक संवेदना: 
फलौदी के मातोड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे पर राज्यपाल ने शोक संवेदना जताई. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी की कामना की. 

शव परिजनों को किए जाएंगे सुपुर्द:
आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. कल देर रात तक कई दौर की वार्ता चली थी. महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने पहुंच कर शोक जताया था. कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे थे. विभिन्न मांगों पर मंथन के बाद आधिकारिक आदेश के बाद पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. कल देर रात तक पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और कलेक्टर गौरव अग्रवाल मॉनिटरिंग करते रहे. 

विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने जताया शोक:
फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे को लेकर संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की. मंत्री पटेल ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि हादसे के समाचार ने मन को झकझोर दिया. ह्रदय विदारक हादसे से मन दुःखी हैं. ईश्वर से प्रार्थना दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है.

हृदय शोक से व्यथित:
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि हृदय शोक से व्यथित है. जयपुर से जोधपुर पहुंच कर दुर्घटना में घायलों की जानकारी ली. प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का प्रयास किया. परंतु शब्द इतने असमर्थ और दुःख इतना भारी कि ढाढस बंधाना भी कठिन है. यह क्षति केवल उन परिवारों की नहीं है, सम्पूर्ण जोधपुर की है. आज गहरे शोक की वेदना में जोधपुर डूबा हुआ है. हर घर, हर दिल इस पीड़ा को महसूस कर रहा है. इस असहनीय दुःख की घड़ी में हम सब इस वेदना में सहभागी है. दिवंगतों के परिवारों के साथ हम खड़े हैं. अकेले नहीं हैं आप सभी, हम आपके साथ है.  ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले यही प्रभु से प्रार्थना है.