नई दिल्लीः आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. सऊदी अरब के जेद्दाह में ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 नवंबर रखी गई. डेडलाइन खत्म होने के साथ ही कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है. जहां भारत समेत कई देशों के खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया.
लेकिन इसके बाद हर किसी के मन में सवाल है कि क्या आखिर ये सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे. तो बता दें कि इसके लिए सभी टीमों को खिलाड़ियों की सूची दी जाएगी. जिसमें से हर टीम अपने सलेक्टिव खिलाडियों की लिस्ट बना कर देगी. जिसपर वो बोली लगा सकती है. यानि हर टीम अगर 40 खिलाड़ियों की लिस्ट देती है. तो कुल 10 टीमों के 400 खिलाड़ी होंगे.
204 खिलाड़ी होंगे शामिलः
वहीं इसके पहले सीजन को लेकर रिटेन लिस्ट जारी की जा चुकी है. जिसमें सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए है. जहां कुल 10 टीम ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि बता दें कि आईपीएल में हर टीम अधिकतम 25 खिलाडियों को ही चुन सकती है. इनकी टोटल संख्या 250 हो सकती है. ऐसे में सिर्फ 204 खिलाड़ियों के लिए ही ऑक्शन में बोली लगेगी. यानि 1,370 को वापस लौटना होगा.
ये खिलाड़ी हुए रिटेन-
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी
मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड