नई दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की हार हो गई है. पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम 156 पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान ने भारत को 348 रन का लक्ष्य दिया था.
भारत ने महज 10 ओवरों के भीतर ही 5 विकेट खो दिए, जिसमें वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी शामिल थे.
-अंडर-19 एशिया कप : फाइनल में भारत की हार
-पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया
-156 पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम
-पाकिस्तान ने दिया था 348 रन का लक्ष्य