राजस्थान पुलिस की ओर से 2 दिवसीय साइबर हैकथॉन, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दिखाया पुलिस अधिकारियों को आईना

राजस्थान पुलिस की ओर से 2 दिवसीय साइबर हैकथॉन, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दिखाया पुलिस अधिकारियों को आईना

जयपुर: राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं युवा और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जयपुर में आज से 2 दिवसीय पुलिस साइबर हैकाथॉन 1.0 आयोजित कि जा रही है.

जिसको संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मैं उस ज़िले से आता हूं यहां यह क्राइम सबसे अधिक है. 5वीं फेल व्यक्ति IAS-IPS को ठग रहा है यह बहुत चिंता की बात है.

बेढम ने साइबर क्राइम थानों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले भरतपुर में एक घटना हुई मेरे पास एक महिला का फ़ोन आया बोली मेरे मोबाइल से 89 हज़ार रुपए निकल गए है. मैंने कहा साइबर थाने जाओ वह महिला शाम को 7 बजे साइबर थाने गई तो वहां ताला लटका हुआ था.