अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों की कार क्रैश में मौत, 10 मई को पेनसिल्वेनिया टर्नपाइक पर सड़क से उतर गई थी कार 

अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों की कार क्रैश में मौत, 10 मई को पेनसिल्वेनिया टर्नपाइक पर सड़क से उतर गई थी कार 

नई दिल्ली: अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों की कार क्रैश में मौत हो गई. 10 मई को पेनसिल्वेनिया टर्नपाइक पर सड़क से उतर कार गई थी. सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकराने के बाद कार पुल से जा टकराई. हादसे में छात्र मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की जान चली गई. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना पर शोक जताया. दोनों मृतक ओहायो में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे.

अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों की कार क्रैश में मौत: 
-10 मई को पेनसिल्वेनिया टर्नपाइक पर सड़क से उतर गई थी कार 
-सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकराने के बाद पुल से जा टकराई कार
-हादसे में छात्र मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की चली गई जान
-न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना पर जताया शोक
-ओहायो में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे दोनों मृतक