Year Ender 2025: बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए खुशियों भरा रहा ये वर्ष, कई सितारों के घर गूंजी किलकारियां

Year Ender 2025: बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए खुशियों भरा रहा ये वर्ष, कई सितारों के घर गूंजी किलकारियां

इंटरनेट डेस्क: वर्ष 2025 बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों के लिए बेहद खास रहा. इस वर्ष कई मशहूर सेलेब्रिटी कपल्स माता-पिता बने और उनके घर नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ. सितारों ने अपने बच्चों का स्वागत कर एक नई पैरेंटिंग जर्नी की शुरुआत की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की.

your imageकटरीना कैफ और विक्की कौशल:
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर 7 नवंबर 2025 को बेटे का जन्म हुआ. इस खुशखबरी के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं.

your imageकियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा:
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जुलाई 2025 में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने. कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘साराया’ रखा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही.

your imageपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा:
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया. यह पल उनके परिवार के लिए बेहद खास रहा.

your imageराजकुमार राव और पत्रलेखा:
बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर 15 नवंबर 2025 को बेटी ने जन्म लिया. इस खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.

your imageअथिया शेट्टी और केएल राहुल:
अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल 24 मार्च 2025 को माता-पिता बने। उनकी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा गया, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया.

your imageभारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया:
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता-पिता बने. 19 दिसंबर 2025 को उनके घर बेटे का जन्म हुआ.

your imageअरबाज खान और शूरा खान:
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और शूरा खान के घर 5 अक्टूबर 2025 को बेटी ने जन्म लिया, जिससे उनके परिवार में खुशियों का माहौल बन गया. कुल मिलाकर, वर्ष 2025 कई सेलेब्स के लिए नई शुरुआत और पारिवारिक खुशियों से भरा रहा, जहां करियर के साथ-साथ उन्होंने पैरेंटहुड की जिम्मेदारी भी खुशी-खुशी अपनाई.