आने जाने की टिकट साथ... तो रिटर्न जर्नी में 20% छूट, रेलवे में रियायती किराए पर राउंड ट्रिप पैकेज की योजना

आने जाने की टिकट साथ... तो रिटर्न जर्नी में 20% छूट, रेलवे में रियायती किराए पर राउंड ट्रिप पैकेज की योजना

नई दिल्लीः अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ट्रेन का सफर आरमादायक के साथ बजट फुली होता है. जिसके जरिए यात्री लंबी दूरी तय कर सकते है लेकिन अब इसी सफर को और आरामदायक बनाने की कवायद शुरू हो गई है. अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आने जाने की टिकट साथ तो रिटर्न जर्नी में 20% छूट मिलेगी. 

रेलवे में रियायती किराए पर राउंड ट्रिप पैकेज की योजना होगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ट्रेनों के लिए "राउंड ट्रिप पैकेज" होगा. एक ही गंतव्य पर जाने वाले यात्रियों के टिकट पर सुविधा मिलेगी. योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों में मान्य होगी. पायलट योजना सफल होने पर स्थायी रूप से लागू होगा. त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ से बचाने के लिए कवायद हो रही है.