भोपाल: मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई थी. आज 28 विधायकों को शपथ दिलवाई गई. इन मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
इन विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ:
प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ):
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली.
राज्यमंत्री:
राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई गई.