जयपुर: मदन राठौड़ भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने. मदन राठौड़ फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. पाली के रायपुर में 2 जुलाई 1954 में मदन राठौड़ का जन्म हुआ था. पाली जिले की सुमेरपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके है. पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. मदन राठौड़ 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.
राठौड़ 5 माह पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. पिछले साल विधानसभा चुनावों में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उस वक्त टिकट नहीं दिया था. हालांकि पीएम मोदी ने फोन कर काम करते रहने को कहा था. मदन राठौड़ पीएम मोदी के नजदीकी माने जाते हैं. राठौड़ लंबे समय से संगठन में सक्रिय है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ काम किया.
फर्स्ट इंडिया ने पहले ही संकेत दे दिए थे. मदन राठौड़ के रेस में सबसे आगे होने के संकेत दिए थे. सीपी जोशी ने जातिगत समीकरणों का हवाला दे इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद भाजपा ने मदन राठौड़ के नाम पर मुहर लगाई. पिछले एक सप्ताह में मदन राठौड़ PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके है. इसके बाद से मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए पहली पसंद माने जा रहे थे.