उत्तर प्रदेश: मानहानि केस में राहुल गांधी की पेशी हुई. सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में राहुल गांधी पेश हुए. राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज करवाया. मामले में अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी. राहुल गांधी का आरोपों से इनकार किया गया. राहुल गांधी ने कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई.
आपको बता दें कि राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर MP, MLA कोर्ट में पेश हुए. अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में चल रहे मानहानि केस में पेश हुए. राहुल के खिलाफ सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मुकदमा दायर किया था. 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
मानहानि केस में राहुल गांधी की पेशी
— First India News (@1stIndiaNews) July 26, 2024
सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज करवाया...#FirstIndiaNews #RahulGandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/cEuhCXnUGj
8 मई 2018 को अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप लगाए. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में जनसभा में विवादित टिप्पणी की थी. कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 जुलाई को पेश होने को कहा था, लेकिन तब नहीं पहुंच पाए थे. राहुल को 20 फरवरी को 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली थी.