जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. सदस्यों के आचार व्यवहार से स्पीकर वासुदेव देवनानी नाराज हुए. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि मैं व्यवस्था दे रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ सदस्य इन व्यवस्थाओं को हल्के में ले रहे हैं. सदस्य सोचते हैं कि इनका तो स्वभाव है, कहते रहते हैं.
मैंने कहा प्रश्नकाल के दौरान सब अपनी सीट पर बैठेंगे. कुछ लोग दूसरी सीटों पर जाकर गप्पे लड़ा रहे हैं. कोई बिना अनुमति के बोल रहा है. नेता प्रतिपक्ष के बोलने के दौरान उनके ही सदस्य व्यवधान डाल रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री से मैं सीधे कह रहा हूं कि प्रस्ताव लाए जो कठोर कार्रवाई है, करनी होगी करेंगे. स्पष्ट कह रहा हूं अनुशासन का पालन करिए मतलब 269 का पालन करिए.
#Jaipur: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही
— First India News (@1stIndiaNews) July 25, 2024
सदस्यों के आचार व्यवहार से स्पीकर वासुदेव देवनानी हुए नाराज, कहा-'मैं व्यवस्था दे रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ सदस्य इन...#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @aishwaryam99 @pankaj0506 @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/uxSQkujWL7
सदन में आते ही दूसरी सीट पर बैठ जाएंगे गप्प लड़ेंगे अनुशासन भंग करेंगे. यह मेरी आदत नहीं है, मैं बार-बार लिहाज कर रहा हूं. यह सदन नियमों, परम्पराओं और व्यवस्थाओं से चलेगा. कोई भी बड़े से बड़ा व्यक्ति हो यदि अनुशासन भंग करेगा. उस पर कार्रवाई करने में संकोच नहीं करूंगा. सब लोग व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें.