राहुल गांधी कल यूपी के सुल्तानपुर MP, MLA कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में चल रहे मानहानि केस में होंगे पेश

उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर MP, MLA कोर्ट में पेश होंगे. अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में चल रहे मानहानि केस में पेश होंगे. 

राहुल के खिलाफ सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मुकदमा दायर किया था. 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था. 8 मई 2018 को अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप लगाए. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में जनसभा में विवादित टिप्पणी की थी. कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 जुलाई को पेश होने को कहा था, लेकिन तब नहीं पहुंच पाए थे. राहुल को 20 फरवरी को 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली थी.