UP ByElection: मैनपुरी में दोपहर एक बजे तक 31.64 फीसद, खतौली में 33.20 प्रतिशत मतदान, रामपुर में धीमी रफ्तार

UP ByElection: मैनपुरी में दोपहर एक बजे तक 31.64 फीसद, खतौली में 33.20 प्रतिशत मतदान, रामपुर में धीमी रफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार दोपहर एक बजे तक मैनपुरी संसदीय सीट में करीब 31.64 प्रतिशत, खतौली में करीब 33.20 और रामपुर में लगभग 19.01 फीसद मत पड़े.

कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे:
इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे.

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में औसतन 31.64प्रतिशत, खतौली में औसतन 33.20 प्रतिशत तथा रामपुर में 19.01 प्रतिशत मत पड़े हैं. उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को की जाएगी. सोर्स-भाषा