Rajasthan में बढ़ा सर्दी का असर, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान रहा 4.2 डिग्री सेल्सियस

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बृहस्पतिवार की रात पारा गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी .

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में फतेहपुर के बाद चूरू में रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, इसी तरह बीती रात जालोर, भीलवाड़ा, करौली और सीकर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4, 6.9, 7.0 और 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम इसी तरह का बना रहेगा. सोर्स-भाषा