VIDEO: 42 IPS को नए साल पर मिलेगी प्रमोशन की सौगात, 1 जनवरी 2026 से नए पद पर करेंगे ज्वॉइन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: नए साल पर 42 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा और वे 1 जनवरी 2026 से नए पद पर ज्वॉइन करेंगे. मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के स्तर पर इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 

नए साल पर आईपीएस बेडे के लिए प्रमोशन की सौगात मिलेगी।

-42 आईपीएस अधिकारियों का होगा  प्रमोशन

-2001 बैच के 2 आईपीएस बनेंगे आईजी से एडीजी

-2001 बैच के 2 आईपीएस का होगा आईजी से एडीजी पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन
प्रफुल्ल कुमार और एच.जी.राघवेन्द्र सुहासा का होगा प्रमोशन 

-2008 बैच के 7 आईपीएस का होगा डीआईजी से आईजी पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन
डॉ.प्रीति चंद्रा,हरेन्द्र कुमार महावर,राहुल काटाके,ओमप्रकाश द्वितीय,राजेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गोयल,कालूराम रावत बनेंगे उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक
लवली कटियार,डॉ.विकास पाठक,राहुल जैन केन्द्र में होने से होगा परफॉर्मा प्रमोशन. मिलेगा उन्हें आईजी पुलिस वेतन शृंखला में प्रमोशन

-2012 बैच के 13 आईपीएस का होगा चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में  प्रमोशन
इनमें से पूजा अवाना.डॉक्टर किरण कंग सिद्धु,केन्द्र में होने से उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन. 
राशि डोगरा डूडी,ममता गुप्ता,आदर्श सिद्धु,जय यादव, अभिजीत सिंह,ओमप्रकाश मीना,शांतनु कुमार सिंह,देवेन्द्र कुमार बिश्नोई,मारुति जोशी, विनीत कुमार बंसल,नारायण टोगस होंगे प्रमोट. 

-2013 बैच के 9 आईपीएस का होगा कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला से चयन वेतन श्रंखला में  प्रमोशन 
तेजस्वनी गौतम,चूनाराम जाट,मनष त्रिपाठी,सुधीर जोशी,राजकुमार चौधरी,संजीव नैन,नरेन्द्र सिंह,योगेश गोयल होंगे प्रमोट. 
सुरेन्द्र सिंह केन्द्र में होने से मिलेगा उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन. 

-2017 बैच के 3 आईपीएस का वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन
राजर्षि राज वर्मा, शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया,वंदिता राणा हो सकतीं प्रमोट. 

-2022 बैच के 8 आईपीएस हो सकते कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन
उषा यादव,विनय कुमार,पंकज यादव,अजय सिंह राठौड़, आदित्य काकाड़े,विशाल जांगिड़,शिवानी,अनुष्ठा कालिया हो सकतीं प्रमोट. 

इसके साथ ही आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.