त्योहारी सीजन की मांग से अक्टूबर में वाहनों की खुदरा बिक्री में 48 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन की मांग से देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में अक्टूबर माह में 48 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 20,94,378 इकाई रही. यह अक्टूबर, 2021 के 14,18,726 इकाई के आंकड़े से 48 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर, 2022 में वाहनों का पंजीकरण कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 से भी आठ प्रतिशत अधिक रहा है.

पिछले महीने सभी वाहन खंडों. यात्री और वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया का प्रदर्शन अक्टूबर, 2021 से बेहतर रहा. पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 3,28,645 इकाई पर पहुंच गई. यह अक्टूबर, 2021 में 2,33,822 इकाई रही थी. इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 51 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,71,165 इकाई पर पहुंच गया. यह आंकड़ा अक्टूबर, 2021 में 10,39,845 इकाई रहा था. अक्टूबर में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 74,443 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में यह 59,363 इकाई रही थी. अक्टूबर, 2022 में तिपहिया और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमश: 66 प्रतिशत और 17 प्रतिशत का उछाल आया. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना रहा. सभी श्रेणियों की डीलरशिप पर इस दौरान काफी मांग देखी गई. 2019 के कोविड-पूर्व के महीने की तुलना में भी इस साल अक्टूबर में बिक्री अधिक रही है.’’

इस साल 42 दिन की त्योहारी अवधि में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 28,88,131 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,42,139 इकाई रहा था. इस अवधि में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 4,56,413 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,39,780 इकाई रही थी. इस दौरान दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 26 प्रतिशत बढ़कर 21,55,311 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,05,456 इकाई रहा था. इसी तरह तिपहिया, वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टर की बिक्री त्योहारी अवधि में क्रमश: 68, 29 और 30 प्रतिशत अधिक रही. सोर्स- भाषा