जयपुर : 49 चयनित खिलाड़ियों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई है. जिलों के कलेक्ट्री कार्यालय से लेकर विभागों में दी गई इस नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक सुधार विभाग ने विभाग या नियुक्ति अधिकारी के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं जिसमें नियम पालना के साथ दस्तावेज सत्यापन को लेकर खास हिदायत दी गई है.
प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से कनिष्ठ सहायक पद पर विभाग आवंटन के साथ दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं-
- क्रीड़ा पदक विजेताओं को बिना पारी नियुक्ति नियम 2017 या संशोधित नियम 2020 के प्रावधानों अनुसार अभ्यर्थी की नियुक्ति की कार्यवाही होगी.
- नियुक्ति विभाग में उपलब्ध संबंधित वर्ग के रिक्त पदों के आधार पर दी जा सकेगी.
- चयनित खिलाड़ियों को उनके गृह जिले में नियुक्त किया जाए.
- चयनित खिलाड़ियों के मूल आवेदन उनकी निजी पत्रावली में रखने के लिए संलग्न कर भेजे गए.
- एचओडी का यह दायित्व है कि अभ्यर्थी के कार्यग्रहण से पूर्व शैक्षणिक योग्यता,कंप्यूटर,आयु व अन्य छूट,जाति प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों की मूल प्रमाण पत्र लेकर संतुष्टि कर लें.उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र की स्व सत्यापित प्रमाण पत्र भी प्राप्त की जाए.
- जिन चयनित खिलाड़ियों को संबंधित पद के लिए 5 साल में शैक्षणिक योग्यता लेने की छूट हो उन्हें यह नियम ध्यान में रखते हुए नियुक्ति देना सुनिश्चित किया जाए.
- दिशानिर्देशों में वरिष्ठता निर्धारण क्रम,कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र,विवाह संबंधी शपथ पत्र,स्वास्थ्य परीक्षण,चरित्र सत्यापन के बारे में नियम बताएं हैं.
- साथ ही डीओपी के 5 अप्रैल 2021 के परिपत्र की पालना सुनिश्चित करते हुए निर्देश दिए हैं कि कार्यग्रहण तिथि समाप्ति बाद विभाग के 4 सप्ताह में सभी एचओडी से कार्यग्रहण न करने वाले अभ्यर्थियों की सूचना ले लेने को कहा है.
डीजी,पंजीयक-मुद्रांक,भरतपुर, भीलवाड़ा,बीकानेर, दौसा, हनुमानगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, जोधपुर,सीकर, गंगानगर कलेक्टर, PHED,जल संसाधन व PWD मुख्य अभियंता प्रशासन, संस्कृत शिक्षा निदेशक,बीमा-प्रावधायी निधि निदेशक, कॉलेज शिक्षा आयुक्त, सहकारी समितियां रजिस्ट्रार, खाद्य नागरिक आपूर्ति आयुक्त, कृषि आयुक्त, वाणिज्य कर आयुक्त, उद्योग आयुक्त,विधि प्रमुख सचिव, चिकित्सा निदेशक और समेकित बाल सेवाएं निदेशक के यहां नियुक्ति के बाद विभाग आवंटित किए गए हैं.