जयपुरः राजधानी जयपुर में आज से पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ. 12 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया. इस महोत्सव में प्रदेश भर के एक हजार से अधिक युवा प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. महोत्सव में जहां विभिन्न खेल गतिविधियां हो रही है, दूसरी तरफ राजस्थान में लुप्त प्राय हो चुकी कई कलाओं का जीवंत करने का बीड़ा भी उठाया जा रहा है.
जीवन में सफलता का कोई शॉर्ट कट नहींः
गुलाबी नगरी का सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिनी राजस्थान के रूप में नजर आ रहा है. मौका है पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का. प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए सैकड़ों युवा अपने क्षेत्र की कला व संस्कृति का नायाब नजारा पेश कर रहे हैं, तो वहीं भविष्य के रोजगार के अवसर भी तलाशे जा रहे हैं. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व राज्य मंत्री केके विश्नोई ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया. इस अवसर पर आयोजन में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के दलों की संभागवार मार्च पास्ट हुई. वहीं, मांगणियार लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही कच्छी घोड़ी नृत्य एवं भवई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोहा. इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव से राष्ट्रीयता के साथ ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत का भाव आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना और उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान होती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई चुनौती हमेशा होती है, लेकिन बावजूद इसके हर व्यक्ति में सफलता प्राप्त करने की क्षमता होती है. बस हमें अपनी क्षमताओं को पहचान कर सही दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है. राज्यवर्धन ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. हमें निरन्तर अनुशासन बरतने और अभ्यास की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि हाथ में हुनर और हिम्मत है तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त हिम्मत और मेहनत की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री भी यही बात कहते हैं कि युवा आगे बढ़ेंगे तो देश का भविष्य मजबूत होगा.
यह होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खास
युवा महोत्सव ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ थीम पर आधारित होगा.
विज्ञान/डिजीटल मेला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), लाइफ स्किल (कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण), हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक, राजस्थान की लुप्त कला (फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपूतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मोटिवेशन दिया जाएगा.
प्रतिभागियों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित युवाओं को यूथ आइकन पुरस्कार एवं 1 लाख रुपये नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा.
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जातिवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण को समाप्त कर चार वर्ग युवा, महिला, किसान एवं श्रमिक की चिन्ता की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में राष्ट्रीयता का संचार किया है तथा युवाओं को नई सोच प्रदान की है. खेलो इंडिया के आयोजन से देश की छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना होगा.
इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य कला जगत एवं नवाचार करने वाले युवाओं की तलाश कर और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाकर स्वावलम्बी बनाना है. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा लुप्तप्राय हो चुकी कलाओं का प्रदर्शन होगा. आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. यह महोत्सव युवा महोत्सव ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ थीम पर आधारित है.