जयपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. राजस्थान के 5 मेडिकल कॉलेज को प्रशासनिक मुखिया मिले. अलवर मेडिकल कॉलेज में डॉ.दिनेश सूद, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में डॉ.हितेंद्र पुरोहित, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में डॉ.बाला मुरूगवलेऊ, बूंदी मेडिकल कॉलेज में डॉ.गुलाब कंवर व चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में डॉ.प्रमोद तिवाड़ी को प्राचार्य की जिम्मेदारी मिली. प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव टी.रविकांत की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुए.
#Jaipur: चिकित्सा शिक्षा विभाग से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 28, 2023
प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज को मिले प्रशासनिक "मुखिया", अलवर मेडिकल कॉलेज में डॉ.दिनेश सूद, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में डॉ.हितेंद्र पुरोहित...#RajasthanWithFirstIndia @plmeenaINC @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/ZKcHo8P4gG