जयपुर के बिंदायका CNG गैस पंप पर गाड़ी में लगी आग, एक ट्रक में भरे हुए थे 75 गैस सिलेंडर

जयपुर के बिंदायका CNG गैस पंप पर गाड़ी में लगी आग, एक ट्रक में भरे हुए थे 75 गैस सिलेंडर

जयपुर: जयपुर के बिंदायका CNG गैस पंप पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली है. गाड़ी रात से ही पंप पर खड़ी थी. एक ट्रक में 75 गैस सिलेंडर भरे हुए थे. तकनीकी कारणों से साइलेंसर से आग लगी. 

CNG गैस की गाड़ी बिंदायका से जयपुर जा रही थी. पंप पर आधा दर्जन CNG गैस भराकर गाड़ियां खड़ी थी. सूचना पर CNG पंप के कर्मचारियों ने पंप पर लगे यंत्रों से आग बुझाई. सूचना पर SHO मय जाप्ता मौके पर पहुंचे हैं.