राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.79 प्रतिशत पानी, 24 घंटे के दौरान बांधों में हुई 100 एमक्यूएम पानी की आवक

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.79 प्रतिशत पानी,  24 घंटे के दौरान बांधों में हुई 100 एमक्यूएम पानी की आवक

जयपुर: राजस्थान के बांधों में वर्तमान समय में कुल भराव क्षमता का 51.79 प्रतिशत पानी आ गया है. 24 घंटे के दौरान बांधों में हुई 100 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. प्रदेश में लबालब बांधों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. 

आंशिक रूप से भरे बांधों की संख्या 382 तक पहुंची गई है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.71 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.77 प्रतिशत पानी आ गया है. 

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 47.36 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 30.21 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 25.21 प्रतिशत पानी आ गया है.