जयपुर: खबरों की हमारे दैनिक जीवन में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. देश, प्रदेश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां बनती हैं. ऐसे में इन खबरों को जाने बिना कई लोगों का दिन अधूरा रह जाता है. डिजिटल तकनीक के इस युग में लोग खाली समय में या यात्रा करते हुए भी खबरों की जानकारी लेते रहते हैं. Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं सुबह 10 बजे तक की ऐसी पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है.
1. St. Xavier's School का शिक्षक गिरफ्तार, पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप:-
St. Xavier's School के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. अशोक नगर थाना प्रभारी ने शिक्षक निखिल जोस को गिरफ्तार किया है. शिक्षक पर स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. शिक्षक की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
2. Jaipur कमिश्नरेट का बड़ा एक्शन, पुलिस ने एक साथ मारी 300 स्थानों पर रेड:-
जयपुर पुलिश कमिश्नरेट का बड़ा एक्शन सामने आया है. पुलिस ने एक साथ 300 स्थानों पर रेड मारी है. सूत्रों के मुताबिक सुबह 6 बजे एक साथ दबिश दी गई. बदमाशों, मादक पदार्थ तस्करों के लिए यह दबिश दी है.
3. महिला यात्री के पास ID नहीं थी...!, रोका तो करने लगी दुर्व्यवहार:-
जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला के पास आईडी नहीं होने का मामला सामने आया है. इसपर जब सिक्योरिटी स्टाफ ने रोका तो वह दुर्व्यवहार करने लगी. जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह एक महिला यात्री को पुलिस को सौंपा.
4. बदमाशों ने पुलिस पर की 25 राउंड फायरिंग:-
भरतपुर की नगर थाना पुलिस ने 3 अन्तर्राजीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया. इस दौरान 20 से 25 राउंड फायर भी किए. जिसके जवाब में पुलिस ने भी सात राउंड फायर किए और पीछा कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया.
5. बुखार के इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत, Dengue की जताई जा रही आशंका:-
भरतपुर के कामां में बुखार के इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई है. गांव में डेंगू की आशंका जताई जा रही है. चिकित्सा विभाग की टीम गांव में लगातार कार्य कर रही है. अचानक फैली बीमारी से काम में दहशत का माहौल है.