डग(झालावाड़): झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गांव कोलवी में शुक्रवार रात को 6 फुट लंबा एक मगरमच्छ सड़क पर ट्रेक्टर के सामने अचानक से आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि यह मगरमच्छ पिछले 3 साल से गांव के समीप एक पानी के माइंच में देखा जा रहा है, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इसका कोई रेस्क्यू नहीं किया है. मगरमच्छ कभी किसी को भी अपना शिकार बना सकता है आसपास खेत होने की वजह से किसान अपने खेतों में जाते है.
डग में मगरमच्छ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत | Rajasthan Forest Department | Crocodile | Jhalawar#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanNews #Jhalawar #Crocodile #ViralVideo #ForestDepartment pic.twitter.com/Y4AzykLmok
— First India News (@1stIndiaNews) September 21, 2024
बारिश के मौसम की वजह से खेतों में फसल बड़ी हुई है अचानक इसके शिकार से कोई हादसा हो सकता है. अगर इस मगरमच्छ की वजह से कोई हादसा हो जाता है, तो सारी जवाब दारी वन विभाग की होगी. उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने को कहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है.