उदयपुरः आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - 2025 आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ध्वजारोहण करेंगे. महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण और विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सुबह 8:45 बजे शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. इसके बाद 9:30 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. राज्यपाल के संबोधन के बाद राष्ट्रपति पुलिस पदक चयनितों का सम्मान होगा.
पदक से किया जाएगा सम्मानितः
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस, निदेशक RPA एस. सेंगाथिर सम्मानित होंगे. राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति-पत्र और पदक से सम्मानित किया जाएगा.