8 RPS अधिकारी बनेंगे IPS, RPS लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के सैटल होने के बाद दिल्ली में हुई बोर्ड बैठक

8 RPS अधिकारी बनेंगे IPS, RPS लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के सैटल होने के बाद दिल्ली में हुई बोर्ड बैठक

जयपुर : 8 RPS अधिकारी IPS बनेंगे. RPS लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के सैटल होने के बाद दिल्ली में बोर्ड बैठक हुई. सोनवाल सहित RPS अधिकारियों सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल का नाम बोर्ड को भिजवाए थे. जिसमें पीयूष दीक्षित का नाम भी शामिल था. 

इसमें ऊपर की वरिष्ठता वाले 8 RPS अधिकारी IPS बनेंगे. पिछली बार लोकेश सोनवाल को उनके पुराने प्रकरण में राहत मिलने पर उन्होंने UPSC से RPS अधिकारियों की वरिष्ठता निर्धारण करने का अनुरोध किया था. वरिष्ठता निर्धारण के बाद UPSC को सूची भेजी थी. 

जिसके बाद आज बोर्ड बैठक हुई.  पूरी संभावना है कि देरी से ही सही, लेकिन इसी महीने उन्हें प्रमोशन की सौगात मिलेगी. यह प्रमोशन यूं तो जून-जुलाई में ही हो जाते, लेकिन, लोकेश सोनवाल की आपत्ति के बाद से मामला अटका था.  5 जुलाई को UPSC की मीटिंग में RPS के प्रमोशन का मामला अटका था.

क्योंकि, मीटिंग से पहले सोनवाल को एक पुराने प्रकरण में कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी.बोर्ड से गृह विभाग को निर्देश दिए गए थे कि सोनवाल की वरिष्ठता निर्धारित की जाए.