राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 83.52 प्रतिशत पानी, अब तक 357 बांध हुए ओवर फ्लो

राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 83.52 प्रतिशत पानी, अब तक 357 बांध हुए ओवर फ्लो

जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.52 प्रतिशत पानी आ गया है. प्रदेश में अब तक 357 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.73 प्रतिशत आ गया है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.93 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.81% पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 65.54% पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58.05% पानी आ गया है.

वहीं अगर बात करें बीसलपुर बांध की तो बांध से 5वें दिन भी डाउनस्ट्रीम से डिस्चार्ज जारी है. बांध के 6 गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी छह गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोलकर डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी 6 गेट से कुल 36 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.90 मीटर है.