राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 86.26% पानी, पिछले 24 घंटे में बांधों में 22.88 Mcum पानी की हुई आवक

राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 86.26% पानी,  पिछले 24 घंटे में बांधों में 22.88 Mcum पानी की हुई आवक

जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 86.26% पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे में बांधों में 22.88 Mcum पानी की आवक हुई है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में 96.90 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में 91. 37 प्रतिशत पानी आ गया है. 

जयपुर संभाग के बांधों में 81.83 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में 73.05 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में 71.77 प्रतिशत पानी आ गया है.  वहीं प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 93. 57% पानी आया है. प्रदेश में इस मानसून अब तक 395 बांध ओवरफ्लो हुए है.

बीसलपुर बांध से एक गेट खोलकर की जा रही डाउनस्ट्रीम : 
अगर बात करें बीसलपुर बांध की, तो बीसलपुर बांध में बहुत कम पानी की आवक हुई. मात्र एक गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम से पानी निकाला जा रहा है. गेट नंबर-9 से 0.10 मीटर खोलकर पानी निकाला जा रहा है. डाउनस्ट्रीम में 601 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा. किसी भी समय बांध से पानी का डिस्चार्ज बंद किया जा सकता है. बारिश नहीं हुई तो जल्द ही गेट नंबर 9 बंद किया जाएगा. बांध से अब तक 28.5 TMC पानी  बाहर निकाला जा चुका है. पिछले 16 दिन से लगातार डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है.

राजस्थान के मानसून का ताजा आंकड़ा : 
जल संसाधन विभाग ने राजस्थान के मानसून का ताजा आंकड़ा जारी किया है. राजस्थान में सामान्य से 60.41% अधिक बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 86.26% पानी आया है.