9 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का समापन आज, गणेश चतुर्थी के बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगे प्रथम पूज्य

9 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का समापन आज, गणेश चतुर्थी के बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगे प्रथम पूज्य

जयपुरः 9 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का आज समापन होगा. गणेश चतुर्थी के बाद आज प्रथम पूज्य नगर भ्रमण पर निकलेंगे. मोती डूंगरी गणेशजी शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण करेंगे. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शहर के प्रमुख मार्ग सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी होते हुए 37वीं शोभायात्रा गढ़ गणेशजी पहुंचेंगी. 

शाम 5 बजे मंदिर के बाहर मुख्य रथ पर श्रीगणेश जी की आरती होगी. महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आरती करेंगे. RSS के क्षेत्र संघ चालक रमेश अग्रवाल भी महाआरती के समय मौजूद रहेंगे. 

शाही लवाजमे में 38 बड़ी झांकियां समेत कुल 90 झांकियां शामिल है. झांकी में सबसे आगे लाल बाग के राजा ढोल-ताशों की टोली चलेगी. रथ पर विराजमान श्रीगणेशजी के शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ों, जिया बैंड, विष्णु बैंड, सुंदर बैंड, दि शंकर बैंड, किशोर बैंड की प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र होगी.