ब्यावर(अजमेर): बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा मेवातियान रेलवे लाइन पर मंगलवार रात को मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. मृतक की पहचान चांग चितार रोड गहलोत कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय विक्रम प्रतापसिंह पुत्र स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह के रूप में हुई.
बुधवार सुबह परिजनों के अस्पताल मोर्चरी पहुंचने के बाद दी गई तहरीर के आधार पर एएसआई प्रकाश राम ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि विक्रम प्रताप सिंह मंगलवार दोपहर में अपनी चांग गेट स्थित दुकान से अपने भाई को बैंक जाने की बात कहकर निकला था. बताया जा रहा है कि रात 10 बजे तक उसके पुन: घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. इस दौरान उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. इस पर परिजनों ने थाने में शिकायत भी दी थी. देर रात परिजनों को पुलिस द्वारा विक्रम प्रताप सिंह की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो जाने की सूचना मिली.